रायपुर. आगामी शिक्षा सत्र से अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्री नर्सरी क्लास संचालित किया जाएगा. बालवाड़ी खोलने के आदेश के बाद पांच दिवसीय प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर शिक्षकों को बालवाड़ी के विद्यार्थियों में भाषाई कौशल के पूर्व, गणित के पूर्व और खेल-खेल में शिक्षा सफाई, बौद्धिक क्षमता, रोचक आधारित प्रशिक्षण दी गई है.
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में 5 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए बालवाड़ी खोले जाने की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है, स्कूल शिक्षा विभाग के विशेष सचिव व राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के संचालक राजेश सिंह राणा ने आज बालवाड़ी के संबंध में 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप स्कूल से पहले बच्चों को शैक्षणिक व मानसिक रूप से तैयार कर उन्हें स्कूल आने के लिए प्रेरित करेंगे, उन्होंने कहा कि चयनित शिक्षक इस प्रकार कार्य करें जो बच्चों से जुड़ कर उनके मानसिक स्तर को पहचान सके. शिक्षा गुणवत्ता के लिए आवश्यक के है कि शिक्षा का आधार मजबूत हो. एससीईआरटी में आयोजित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 100 से अधिक मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित है.
इसे भी पढ़ें – हीरासिंह मरकाम की मूर्ति तोड़े जाने पर भड़का गुस्सा, समर्थकों ने गाड़ियों-दुकानों में लगाई आग
SCERT के अतिरिक्त संचालक डॉक्टर योगेश शिवहरे बताया कि बालवाड़ियों के लिए खेल और गतिविधि आधारित पाठ्यक्रम एससीईआरटी द्वारा डिजाइन किया गया है. जिसे बच्चों को खेल-खेल में सिखाया जा सके. इस कार्य में नई दिल्ली के शिक्षा मॉडल में कार्य कर रहे अनुभवी शिक्षाविदों की सहायता ली जा रही है.
इसे भी पढ़ें – सीएम के आदेश के बाद शिक्षा विभाग की तैयारी तेज, बालवाड़ी के लिए मास्टर ट्रेनर्स का 5 दिवसीय प्रशिक्षण जारी …
राणा ने कहा कि यह कार्य पूरी संवेदनशीलता के साथ करना है. बच्चों को गतिविधियों में इंवॉल्व करते हुए उन्हें आगे बढ़ने और स्कूल में पढ़ने के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने कहा कि स्कूल में जाने से पहले यदि हम 1 साल तक ग्रूम करते हैं, जिससे शिक्षा का आधार मजबूत होता है. इस कार्यक्रम का नाम मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार बालवाड़ी भी रखा गया है. सभी प्रशिक्षकों से अपेक्षा की इस कार्य को मार्च के अंत तक स्कूलों में पहुंचा दें, ताकि अप्रैल माह से प्रदेश के 6500 प्राथमिक स्कूलों में सफलतापूर्वक प्रारंभ की जा सके.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक