रायपुर. कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने सीलिंग एक्ट में उल्लघंन और सरकार द्वारा कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया. इस पर जब कांग्रेस मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो कांग्रेस ने बहिर्गमन किया. इस पर मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा कि ये चुनाव के मोड़ में आ गए हैं जिनको कोई संतुष्ट नहीं कर सकता और जनता कांग्रेस को फिर से सत्ता  से बहिर्गमन का रास्ता दिखाएगी.

दरअसल, भूपेश बघेल ने निजी कंपनियों को सीलिंग एक्ट में छूट देने का मामला उठाया. उन्होंने भारत सरकार के कानून का राज्य सरकार के कानून से ओवरलेप का आरोप लगाया. भूपेश ने पूछा था कि क्या आपसी सहमति से निजी कंपनियां अगर ज़मीन खरीदती हैं तो उसे अधिकतम खरीदी में छूट दी जा रही है. इस पर मंत्री मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा कि भूमि के डायवर्सन के कारण छूट देने का प्रावधान है. डायवर्सन के बाद वो जमीन कृषि भूमि नही रह जाती.

बघेल ने सवाल किया कि जिस जमीन का डायवर्सन नही हुआ है उस पर सीलिंग एक्ट लागू होगा या नहीं. मंत्री पांडेय ने कहा कि इस पर लागू होगा और कार्रवाई का अधिकार कलेक्टर को है. आपसी सहमति से भूमि खरीदी करने के मामले में भी मुआवजा देने की नीति हमने बनाई है.

भूपेश बघेल मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए. भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में सीलिंग एक्ट का उल्लंघन हो रहा है सरकार कार्रवाई नही कर रही है. फिर नारेबाज़ी करते हुए कांग्रेस वॉक आऊट कर गई.