हेमंत शर्मा,इंदौर। इंदौर जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर हाथ-पैर काटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है. पकड़ाए दोनों आरोपी पेशे से कसाई है. इन्हीं की मदद से आरोपी पत्नी ने पति के टुकड़े-टुकड़े कर इन्हें जंगल में फेंकवाया था. पति के धड़ को जमीन में गढ़वा दिया था. पुलिस ने खुदाई कर धड़ तो जब्त कर लिया, लेकिन हाथ-पैर अब तक जब्त नहीं हुए है. फरार आरोपियों पर चार -चार हजार का इनाम घोषित था. इससे पहले पुलिस पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर चुकी है.
पूरा मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के गणेशधाम कॉलोनी का है, जहां शुक्रवार को इस सनसनीखेज घटनाक्रम का खुलासा हुआ था. दरसअल गणेशधाम में रहने वाले ट्रक चालक कृष्ण उर्फ बबलू जादौन की उसकी पत्नी सुनीता ने अपने प्रेमी रिजवान कुरैशी और भय्यू उर्फ इरशाद कुरैशी के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. आरोपियों ने हत्या के बाद में शव को मकान में 6 फीट गड्डा खोदकर गाड़ दिया था.
आरोपियों ने बबलू के बेटे प्रशांत की मदद से हाथ पैर काट कर उसे देव गुराडिया के जंगलों में फेंक दिए थे. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी भय्यू उर्फ इरशाद और रिजवान कुरैशी को पकड़ लिया है. पकड़ाए दोनों आरोपी पेशे से कसाई है और महिला के प्रेमी बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शरीर का धड़ तो जब्त कर लिया है, लेकिन उसके हाथ पैर जिन्हें जंगल में फेंका गया था, उनकी तालाश जारी है.
बता दें कि 14 फरवरी को एक महिला ने अपने पति बाबूलाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने के लिए बाणगंगा पुलिस को आवेदन दिया था. पुलिस ने आवेदन को जांच में लेकर जब पूरे मामले की तहकीकात की एक बड़ा रहस्य से पर्दा उठ गया. पत्नी सुनीता ने आवेदन देने के बाद थाने पर किसी प्रकार से पति को ढूंढने के लिए पुलिस से सपंर्क नहीं किया, तब पुलिस ने पत्नी को बैठाकर कड़ाई से पूछताछ की. तो पत्नी ने पति की हत्या करना कबूल किया.
हत्या की खौफनाक वारदात को पत्नी सुनीता, बेटा रिजवान और सुनीता के दो मित्र भय्यू और रिजवान ने 5 फरवरी को अंजाम दिया था. गणेश धाम में पुराने मकान पर पहले तो खाने में नींद की गोली डालकर पति बाबूलाल को बेहोश कर दिया. इसके बाद में धारदार हथियार से शरीर के अलग-अलग टुकड़े कर इंडस्ट्रियल एरिया में अपने पुराने मकान के सेफ्टी टैंक के गड्ढे में गाड़ दिया. हत्या करने के बाद पत्नी ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले से पर्दा उठाते हुए पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया. दो आरोपी भय्यू और रिजवान फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस के मुताबिक बाबूलाल अक्सर घर में शराब पीकर पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था. जिसके चलते पत्नी ने यह कदम उठाया. पूरे मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक