रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश के चुनावी प्रचार में थे. सीएम बघेल यूपी के मऊ से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रायपुर लौट आए हैं. इसी रायपुर में यूक्रेन में बमबारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने भारत सरकार के इंटेलिजेंस को फेलियर बताया है. साथ ही उन्होंने विधायकों के खरीद फरोख्त पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.

विधायकों के खरीद-फरोख्त की आशंका को लेकर सीएम ने कहा कि कांग्रेस अंग्रेजों से नई डरी तो किसी से डरने की जरूरत नहीं, लेकिन चौकन्ना रहने की जरूरत है. बीजेपी प्रजातंत्र की गला घोंटने का काम करती है, विधायकों को डरा धमका कर खरीदने की कोशिश करती है. वह जग जाहिर है. गोवा हो या कर्नाटक की बात हो, जिस तरह से दल बदल करा कर सत्ता हासिल किए, सब जानते हैं.

यूपी चुनाव को लेकर सीएम ने कहा कि पांच चरणों के चुनाव हो चुके हैं, दो चरणों के बाकि हैं, मैं पहले भी कहते आ रहा हूं. यूपी से भाजपा सरकार जा रही है. अब ये सपष्ट हो गया है कि यूपी में भाजपा की सरकार नहीं बन रही.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत की राज्य सभा पर दावेदारी को लेकर कहा कि वो हमारे सीनियर नेता हैं, लेकिन किसे भेजा जाएगा. ये हाईकमान फैसला करेगा.

विपक्ष द्वारा डीएमएफ के मसले पर शिकायत और आरोप पर सीएम ने कहा कि डीएमएफ में अब कलेक्टर अध्यक्ष हैं. पूरी पारदर्शिता है, कोई गड़बड़ी नहीं है. कहीं कोई शिकायत है तो जांच करा लेंगे.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल ही यूपी के दौरे पर रवाना होंगे. उन्होंने सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नो फ्लाई जोन को लेकर नाराज़गी जताई है. सीएम ने कहा कि पीएम के दौरे के मद्देनजर नो फ्लाई जोन हो रहा है. परसों सुबह नो फ्लाई जोन कर देंगे, इसलिये जाना पड़ रहा है.