नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को कोरोना मामलों में 46 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. राज्य में कुल 258 मामले सामने आए, जबकि 31 दिसंबर के बाद पहली बार किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने साझा की है. इसी के साथ राज्य में कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18 लाख 59 हजार 892 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हजार 122 हो गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शहर में एक्टिव केसों की संख्या 1,845 है.

भारतीय दूतावास ने छात्रों से कहा- ‘रोमानियाई सीमा पार करते समय पैसे न दें’

 

कोरोना की रिकवरी रेट बढ़कर 98.49 प्रतिशत हो गई है, जबकि डेथ रेट 1.40 प्रतिशत है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 499 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 18 लाख 31 हजार 925 हो गई है. वर्तमान में कुल 1,471 कोरोना मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. शहर में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 4 हजार 626 रह गई है.

भाजपा और आम आदमी पार्टी के शासन में 8 सालों से सरकारी नौकरी भर्ती पूरी तरह बंद: दिल्ली कांग्रेस

 

इस बीच, बीते 24 घंटे में कुल 36,584 नए टेस्ट करवाए गए, जिसमें 33,269 आरटी-पीसीआर और 3,315 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं, जिससे कुल टेस्ट की संख्या बढ़कर 3,63,79,943 हो गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में 7,563 कोरोना डोज दिए गए, जिसमें 918 पहली डोज और 6,341 दूसरी डोज शामिल हैं. इस दौरान 304 प्रिकॉशन डोज भी दिए गए. अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 3,13,48,361 हो गई है.

 

भारत में कोरोना के 6,915 नए मामले, 180 लोगों की मौत

भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट आ रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,915 नए मामले सामने आए. ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से सामने आई है. बीते 24 घंटे में 180 लोगों की मौत हुई, जिससे मरने वालों की संख्या अब तक बढ़कर 5,14,023 हो गई है. इस बीच कोरोना के सक्रिय मामले 1 लाख से कम होकर 92,472 हो गए हैं. देश में पॉजिटिविटी रेट 0.22 प्रतिशत है. मंत्रालय ने कहा कि बीते 24 घंटे में 16,864 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,23,24,550 हो गई है. भारत की रिकवरी रेट 98.59 प्रतिशत है. देशभर में कुल 9,01,647 टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की संख्या बढ़कर 76.83 करोड़ से ज्यादा हो गई है.

शराब के शौकीनों को नहीं मिल सकेगी छूट, जानें आबकारी विभाग का नया आदेश

 

इस बीच, वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.11 प्रतिशत है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 0.77 प्रतिशत है. देश में बीते 24 घंटे में 18 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है, जिससे भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज आज सुबह तक 177.70 करोड़ तक पहुंच गया है. यह 2,04,61,239 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है. मंत्रालय के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास 14.08 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज अभी उपलब्ध हैं.