कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्जीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोगों को बेहद शातिर ढंग से उनके लाइफ पार्टनर बनाने के लिए ड्रीम गर्ल और बॉय का सपना दिखाते थे. उसके एवज में शातिर ढंग से रुपयों की चपत लगा दिया करते थे. इस फर्जीवाड़े गैंग से 4 महिला, 2 पुरुष आरोपी को गिरफ्तार किया है. ठग नाबालिग बच्चियों की आवाज को ड्रीम गर्ल की आवाज बनाते थे.

SP ने TI और बीट प्रभारी को किया निलंबित: अवैध बायो डीजल के गोदाम में हुआ था ब्लास्ट, क्या पुलिस के संरक्षण में चल रहा था कारोबार ?

दरअसल आदर्श नगर में रिश्ते डॉट कॉम, काल्पी ब्रिज में विवाह बंधन और सत्यदेव नगर में ऑनलाइन मैचपॉइंट के नाम से फर्जी मैरिज ब्यूरो संचालित थे. ठगों ने 2 साल में 11 राज्यों के लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली, ओडिशा, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और झारखंड के साथ मध्य प्रदेश भी शामिल है. जिनमें से उत्तर प्रदेश के एक रिटायर्ड टीआई के अलावा और भी कई बड़े चेहरों की जानकारी पुलिस के हाथ लगी है.

रिश्वतखोर निकली रेड और पीली साड़ी वाली मैडम: महिला लेखापाल घूस लेते गिरफ्तार, बोली- CEO साहब मांग रहे पैसा

लाइफ पार्टनर यानि की ड्रीम गर्ल और ड्रीम ब्वॉय तक पहुंचाने का वादा किया जाता था. बदले में 500 से लेकर 1000 तक रजिस्ट्रेशन फीस के नाम से लिए जाते थे. इसके बाद नाबालिग बच्चियों से संबंधित व्यक्ति को कॉल कर मीठी मीठी बातों में फसाया जाता था. बदले में कभी 5000 तो कभी 10000 मदद के नाम पर मांगे जाते थे. वर वधु की चाह रखने वाला भी आसानी से झांसे में आ जाता और खातों में रुपए भेज दिया करता था. इस तरह 2 साल से जारी इस तरह ठगी के खेल को फैलाते हुए 11 राज्यों के 1000 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया गया.

पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में रजिस्टर, 25 मोबाइल फोन, 40 सिम कार्ड, 1 लैपटॉप, 3 कंप्यूटर बरामद किया है. आईपीसी के सेक्शन 419, 420 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें अंजली बैस, नीलू गर्ग, अंजना डोंगर, कोमल पखारिया, अतुल पाल, जयदीप कुमार शामिल है. सभी ग्वालियर के रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपियों से और भी बड़े खुलासे होने की पुलिस को उम्मीद है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus