लखनऊ. रूस-यूक्रेन की गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. जिस छात्र की मौत हुई है वह कर्नाटक का रहने वाला था और उसका नाम नवीन कुमार था. वहीं इस घटना के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दुःख जताया.

इस घटना के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश ने ट्वीट कर दुःख जताया. अखिलेश यादव ने लिखा कि ‘यूक्रेन युद्ध में एक भारतीय छात्र नवीन की मृत्यु का समाचार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. भावभीनी श्रद्धांजलि! भाजपा सरकार की ढिलाई की वजह से आज एक परिवार ने अपना बच्चा खोया है. जनता सब देख रही है, मंत्रियों के पास चुनाव में प्रचार करने का समय है लेकिन भारतीयों को बचाने का नहीं!’

इसे भी पढ़ें – यूक्रेन से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे 5 छात्र, अपने बच्चों को देखकर परिजन हुए भावुक

बता दें कि भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय के लिए एडवाइजरी जारी की है. भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी करते हुए निर्देश दिया है कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय आज ही राजधानी कीव छोड़ दे. लोगों से कहा गया है कि जो साधन मिले, वो लेकर कीव खाली कर दे. आपको बता दे कि कल रात से ही यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने कई मिसाइल दागे है.