यश खरे,कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी से बड़ी खबर सामने आई है. यहां दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं करबी 30 श्रद्धालु घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- MP: SI दीपक गौतम का हालचाल जानने पहुंचे मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, कांग्रेस के प्रदर्शन में पुतला दहन के दौरान झुलसे थे एसआई

बताया जा रहा है कि बहोरीबंद कोड़िया गांव के 50 लोग ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर बांदकपुर दर्शन करने जा रहे थे, तभी रेपुरा के पास घाटी पर  ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया. इससे श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई. कोई कुछ समझ पाता ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 लोग जख्मी हुए हैं. कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- रुद्राक्ष महोत्सव स्थगित मामले में अपनों से घिरी शिवराज सरकारः कैलाश विजयवर्गीय ने CM को पत्र लिखकर उठाए सवाल, पूछा-ऐसा कौन सा दबाव था जिससे कथा का बीच में समापन करना पड़ा

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. वहां उनका इलाज जारी है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चुरी में रखवाया गया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- बाबा महाकाल के दर में ‘शिव-साधना’: CM शिवराज सिंह ने सपत्नीक की पूजा-अर्चना, प्रदेश की खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus