राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा सत्र से पहले बजट को लेकर तीन मार्च को अंतिम मंथन होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रियों के साथ विभागों की प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे. इस बैठक में काशी काॅन्क्लेव की प्राथमिकताओं पर फोकस किया जाएगा. धार्मिक योजनाओं पर बजट में 2 हजार करोड़ का प्रावधान किया जा सकता है. करीब ढाई हजार करोड़ का मप्र का बजट होगा. आत्मनिर्भर मप्र थीम पर आधारित बजट की थीम होगी.
जानिए बजट में क्या-क्या होगा ?
इसके अलावा बजट में ओंकारेश्वर में शंकराचार्य की मूर्ति स्टेच्यू ऑफ वेलनेस के लिए एक हजार करोड़ का प्रावधान किया जा सकता है. 200 करोड़ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए बजट का प्रावधान हो सकता है. महाकाल मंदिर के कायाकल्प के लिए 700 करोड़ का बजट का प्रावधान रहेगा. राम वनगमन पथ के लिए 40 करोड़ रुपए का बजट मिल सकता है. रामपथ वन गमन निर्माण न्यास का गठन भी होगा.
गो-संवर्धन पर 90 करोड़ की नई योजना लाने की तैयारी है. सरकार बच्चों के लिए चाइल्ड बजट भी पेश करेगी. इसमें बच्चों की सौगातों से जुड़ी योजनाएं रहेंगी. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में नए प्रावधान किए जा सकते हैं. नर्मदा किनारे जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रावधान है.
स्वास्थ्य और चिकित्सा का बजट 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 16500 करोड़ किया जा सकता है. दतिया में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर और पुलिस कॉलेज के लिए 30 करोड़ मिलेंगे. भोपाल में पुलिस अस्पताल के लिए 50 करोड़ का बजट मिलेगा. जल जीवन मिशन में 5962 करोड़ के बजट को बढ़ाकर 6500 करोड़ किया जा सकता है.
बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होगा. बजट सत्र 25 मार्च तक चलेगा. बजट सत्र को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है. 19 दिनों तक चलने वाले सत्र में 13 बैठकें होंगी. सरकार ने बजट से पहले कई विशेषज्ञों, मंत्री और विधायकों समेत आम लोगों से भी सुझाव आमंत्रित किए हैं. 7 मार्च को राज्यपाल मंगूभाई पटेल का अभिभाषण होगा. जिस पर चर्चा 9 और 10 मार्च को होगी. विधानसभा के इस 19 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 13 बैठकें होंगी. 18 मार्च को होली और 22 मार्च को रंगपंचमी का अवकाश रहेगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक