सुप्रिया पांडेय, रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज से 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है. 12वीं बोर्ड की परीक्षा 30 मार्च तक चलेगी. परीक्षा का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक निर्धारित किया गया है. पिछली बार कोरोना की वजह से छात्रों ने घर बैठे ही परीक्षा दिलाया था. अब दो साल बाद परीक्षार्थी ऑफलाइन परीक्षा दिला रहे हैं.
बता दें कि इस बार 12वीं की परीक्षा में प्रदेशभर से 2 लाख 93 हजार 425 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें 2,89,808 परीक्षार्थी नियमित हैं और 3,617 प्राइवेट एग्जाम दिला रहे हैं. इसके लिए प्रदेश भर में 6,743 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सुबह 9:05 बजे से उत्तर पुस्तिका का वितरण हो गया, 9:10 तक प्रश्न-पत्र का वितरण किया गया है.
इसे भी पढ़ें – आरक्षक को चाकू मारने वाले दो और आरोपी हुए गिरफ्तार, अवैध रेत खनन पर कार्रवाई के दौरान किया था हमला…
सिविल ड्रेस में भी दिखे छात्र
12वीं बोर्ड की परीक्षा देने के लिए कई छात्र सिविल ड्रेस में भी परीक्षा केंद्र आ रहे हैं. 12वीं के छात्रों का आज हिंदी विषय का एग्जाम हैं. छात्रों का कहना है कि बीते साल घर बैठे परीक्षा दी और अब परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं. जिसकी वजह से डर जरूर लग रहा है. हालांकि तैयारियां भी पूरी है.
इसे भी पढ़ें – बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र ध्यान दें! इन टिप्स को करें फॉलो, मिलेगा बेहतर परिणाम …
वहीं, जेएन पाण्डेय स्कूल के प्रिंसिपल एमआर सावंत ने कहा परीक्षा केंद्रों में कोविड गाइडलाइन का पालन करवाया जाएगा. कोविड सिम्टमैटिक मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. परीक्षा के दौरान छात्रों को मास्क लगाना अनिवार्य हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक