प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। भूपेश बघेल को शराब के अलावा कुछ नहीं दिखता है. उन्हें चाहिए कि शहर के सभी मिल्क पार्लर को बंद कर शराब की दुकानें खोल दें. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने शराबबंदी की बजाए शराब की दुकानें बढ़ाने के पर कही.

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह इन दिनों अपने गृह जिले कबीरधाम के प्रवास पर है. इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव के समय शराबबंदी का वादा करके महिलाओं को भ्रम में रखा गया. धोखे से चुनाव की राजनीति में वोट लिया गया. शराबबंदी तो दूर शराब की पहुंच सेवा शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें : अधर में बच्चों का भविष्य : शिक्षक की कमी से जूझते छात्र, स्कूल जाने से किया मना, ग्रामीणों ने जड़ा ताला…

इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भगवा वस्त्र धारण करना यानी त्याग का प्रतीक है, और बजरंगी बनकर वसूली करने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भगवा ध्वज और रंग शौर्य का प्रतीक है, पता नहीं कांग्रेस क्यों भगवा से एलर्जी है.