रायपुर. राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ के संचालक मंडल की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए 13 मार्च को रायपुर में धरना और रैली आयोजित कर सरकार का ध्यान आकर्षण करने का निर्णय लिया गया है. वर्चुअल बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा OPS बहाली की घोषणा का स्वागत किया गया.
NOPRUF के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था अन्य राज्यों से बेहतर है, छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन लागू किए जाने से सरकार को राज्यांश राशि का 90 अरब रुपए मिलेंगे, उन्होंने कहा कि नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने पर जमा राज्यांश राशि सरकार के खाते में आएगी, जिससे प्रदेश के सभी क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए उपयोग किया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ेंः Room No 203 Murder Case: बॉयफ्रेंड ने खोला युवती की हत्या का राज, होटल में संदिग्ध हालत में मिली थी लाश
वहीं कर्मचारियों के अलग से 10% जमा अंश राशि 90 अरब को सरकार ब्याज में लेकर विकास कार्य बढ़ा सकती है, अभी बड़ी संख्या में NPS कर्मचारी रिटायर नहीं हो रहे है, जिससे ज्यादा राशि के भुगतान का भार नहीं आएगा.
NOPRUF के बैनर तले OPS सप्ताह के तहत 27 फरवरी से 6 मार्च तक सभी 90 विधायकों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जा रहा है. मंत्रालय में 3 मार्च को पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में ज्ञापन दिया जाएगा, जिसमें मांग किया जाएगा कि, राजस्थान की तरह छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन तत्काल लागू किया जाए.
वर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, वीरेंद्र दुबे शालेय शिक्षक संघ, लैलूंन भारद्वाज क्रांतिकारी शिक्षक संघ डॉ रवि बंजारे छत्तीसगढ़ शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक एवं अधिकारी संघ, बी बी जायसवाल सीएसईबी डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, निर्मल साहू राजस्व पटवारी संघ, तुलसी साहू प्रदेश पंचायत सचिव संघ, महेंद्र सिंह राजपूत मंत्रालयीन कर्मचारी संघ, शैलेन्द्र सोनी न्यायलयीन कर्मचारी संघ, राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, राजेश शर्मा, सुनील यादव छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक संघ, कमल चंद्राकर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ शामिल हुए.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक