इलाहाबाद. शहर में एक लॉ स्टूडेंट की बेरहमी से की गई हत्या के बाद पूरा शहर उबल उठा है. छात्रों के गढ़ इलाहाबाद में छात्र बेहद गुस्से में हैं. छात्रों ने अपने गुस्से का इजहार करना शुरु कर दिया है. घटना से आक्रोशित छात्रों ने कई बसें फूंक दी हैं.

26 साल के लॉ स्टूडेंट दिलीप सरोज की उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वह दो साथियों के साथ शहर के कर्नलगंज इलाके के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था. उसी दौरान उसकी कुछ लोगों से बहस हो गई थी. उसके बाद उन लोगों ने बेहद बेरहमी से दिलीप को लाठी डंडों से पीटकर अधमरी हालत में छोड़ दिया. जिसके बाद छात्र को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने आरोपी विजयशंकर सिंह के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. वहीं राजनीतिक दलों ने इस मामले में अपनी रोटियां सेंकनी शुरु कर दी हैं. बसपा प्रमुख मायावती ने इसे दुखद औऱ शर्मनाक घटना बताया है. वहीं इस मुद्दे पर दिनभर विपक्ष ने विधानसभा नहीं चलने दी.

घटना के बाद गुस्साए छात्रों ने जगह-जगह पर बसों को आग के हवाले करना शुरु कर दिया है. शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. छात्रों का ये गुस्सा फिलहाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस के साथ प्रशासन छात्रों के गुस्से से निपटने के लिए उनको समझाने बुझाने में जुटा है.