शैलेन्द्र पाठक,बिलासपुर- न्यायधानी के लिये आतंक का पर्याय बन चुके प्रशिक्षु आईपीएस उदय किरण के खिलाफ जिला एवं सत्र न्यायालय में परिवाद दायर कर न्याय की गुहार लगाई गई है.स्थानीय चैनल के कैमरामैन प्रदीप भोई के साथ बुरी तरह मारपीट किये जाने के मामले में ये परिवाद दायर किया गया है.वरिष्ठ पत्रकार एवं हाईकोर्ट अधिवक्ता सलीम काजी ने पीड़ित कैमरामैन के पक्ष में ये परिवाद दायर किया है. प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी गंगा पटेल की अदालत में इस परिवाद पर सुनवाई की जायेगी.
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार की रात प्रशिक्षु आईपीएस उदय किरण ने बिना किसी वजह के कैमरामैन प्रदीप भोई के साथ थाना परिसर में मारपीट की थी.इससे कैमरामैन के शरीर पर चोट के गहरे निशान उभर आये.दूसरे दिन घटना की जानकारी मिलने पर बिलासपुर का पत्रकार जगत आक्रोशित हो गया और प्रेस क्लब के नेतृत्व में पत्रकारों ने कोतवाली थाने का घेराव कर उदय किरण के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.साथ ही एस.पी और आई.जी से मामले की शिकायत कर उदय किरण को हटाने की मांग की थी.पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को आश्वस्त किया था कि मामले की जानकारी डीजीपी को दे दी गई है और इस बारे में जल्द कार्रवाई की जायेगी.