दिल्ली. आतंकियों ने घाटी में सेना के कैंप पर हमला कर सेना को नुकसान पहुंचाया वहीं सेना ने आतंकियों को मार गिराया. आतंकियों ने सुंजवान में सेना के कैंप पर हमला करने के 24 घंटे के अंदर ही एक औऱ हमला किया है.

सेना अभी तक सुंजवान कैंप में हुए आतंकी हमले से ही निबटने में जुटी थी लेकिन आतंकियों ने बैक टू बैक दुबारा सीआरपीएफ के कैंप पर हमला कर दिया. सेना ने आतंकियों को करारा जवाब दिया है लेकिन इसमें एक जवान शहीद हो गया. सीआरपीएफ ने आतंकियों को घेर लिया है और दोनों तरफ से फायरिंग जारी है.

सीआरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक सुबह ही दो आतंकियों ने सीआरपीएफ हेडक्वार्टर में घुसने की कोशिश की लेकिन वे अपने मकसद में सफल नहीं रहे. जिसके बाद वे पास की ही एक बिल्डिंग में घुस गए. आपरेशन जारी है लेकिन इसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया.