मनीष राठौर, राजगढ़। राजगढ़ में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. जिससे हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही एडीएम कमल चंद नागर, एडिशनल एसपी और एसडीएम मौके पर पहुंचे और उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा. बाद में एडीएम ने उसकी समस्या का निराकरण करने के लिए उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर अपने साथ कलेक्ट्रेट ले गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनीष ने लहसुडी गांव में 6 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा किया है. उस जमीन पर वह करीब 2000 पौधे लगाकर हरा-भरा कर दिया है. लेकिन गांव के सरपंच हेमराज द्वारा शिकायत कर कब्जा हटवाया जा रहा है, जबकि सरपंच ने भी सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है. पारिवारिक रंजिश की वजह से सरपंच ने इसकी शिकायत खुजनेर तहसीलदार से की, जिसके बाद कब्जा हटाने की कार्रवाई की जा रही है. इसी को लेकर युवक टावर पर चढ़ गया.
मनीष नागर का यह भी आरोप है तहसीलदार खुजनेर शंभू सिंह मीणा ने पट्टा बनाने के लिए 60,000 रुपए लिए और 10,000 कब्जा करने का जुर्माना भी लगाया है, लेकिन आश्वासन के बावजूद भी उसे कब्जे की जमीन का पट्टा नहीं दिया गया. वहीं सरपंच समेत अन्य लोगों का अतिक्रमण भी नहीं हटाया जा रहा है. इसकी शिकायत पीड़ित ने राजगढ़ एसडीएम और कलेक्टर से की थी. वहीं जब सुनवाई नहीं होने पर वह यह कदम उठाया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक