दिल्ली. बिहार में लोकसभा व विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है. अगले महीने इन सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फैसला लिया है कि उनकी पार्टी इन उपचुनाव में हिस्सा नहीं लेगी.
जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी उपचुनावों में हिस्सा नहीं लेगी. नीतीश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ये पार्टी की टाप लीडरशिप का फैसला है कि वह होने वाले उपचुनाव में भाग नहीं लेगी.
हालांकि नीतीश के उपचुनाव में पार्टी कैंडीडेट खड़ा न करने के फैसले पर तंज कसते हुए राजद नेता व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश के सीएम की किसी सीट पर लड़ने की हैसियत नहीं रही है. इंतजार का मजा लीजिए जदयू में भगदड़ मचेगी.
वैसे नीतीश का ये फैसला जहां विपक्ष के लिए एक मौका हो गया है हमला करने का वहीं उनकी पार्टी नीतीश के बयान के पीछे एकजुट है.