कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। फर्जी नियुक्ति पत्र से बीएसएफ टेकनपुर में असिस्टेंट कमांडेट की ट्रेनिंग लेने आई युवती ही निकली मास्टर माइंड। पुलिस पूछताछ में पकड़ी गई युवती ने चौकाने वाले खुलासे किए है।

जानकारी के अनुसार प्यार को जीवनसाथी बनाने के बीच ससुराल पक्ष ने युवती से रखी की थी अजीव शर्त। ससुराल पक्ष को अधिकारी बहू (असिस्टेंट कमांडेट) चाहिए थी। फिर क्या था अधिकारी बहू बनने युवती ने फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर लिया। सॉफ्टवेयर की मदद से सूची में नाम जोड़कर फर्जी कॉल लेटर भी बना लिया था।

Read More : MP Politics: बीजेपी सांसद केपी यादव ने अफसरों को लगाई जमकर फटकार, कहा-मुझे नारियल फोड़ने का शौक नहीं

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के कोल्हापुर निवासी सनमति क्षिप्रे को फर्जी काल लेटर के मामले में 21 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस पूछताछ में उसने सारी कहानी बयां कर दी।

Read More : प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाने के बाद अर्चना जायसवाल के बदले सुर, कहा-कठपुतली बनकर काम करना मुझे पसंद नहीं

बता दें कि आरोपी युवती शुरू से प्रतिभावान है। वे एनसीसी सी सर्टिफिकेट के चलते राजपथ पर होने वाली राष्ट्रीय परेड में शामिल हो चुकी है। उन्होंने अंग्रेजी के साथ साइकोलॉजी विषय में 92 प्रतिशत मार्क्स के साथ डबल एमए भी किया है। लेकिन प्अयाप पाने के चक्कर में उसकी सारी प्रतिभा धरी रह गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus