राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। सीएम शिवराज आज मंत्रियों के साथ सीएम हाउस में लंच पर आगामी रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे. बजट सत्र को लेकर लंच पर रणनीति बनेगी. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी में सब सामूहिक रूप से बैठते हैं. मुख्यमंत्री सरल और सहज हैं. कांग्रेस में मतलब से ही कार्यकर्ता और आम जनता याद आते है. गृहमंत्री ने अलग-अलग मुद्दों पर बयान दिया है, जिस पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार किया है.
कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को संतुष्ट करने की कोशिश की
महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल की नियुक्ति पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को संतुष्ट करने की कोशिश की होगी. दिग्विजय सिंह कई दिनों से ट्वीट नहीं कर रहे थे. बता दें कि अर्चना जायसवाल को हटाकर विभा पटेल को एमपी महिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने गृहमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ-दिग्विजय सिंह एक सिक्के के दो पहलू है. कितना ही मथ लो बीजेपी दोनों को अलग नहीं कर सकती.
कमलनाथ खुद जाते नहीं प्रतिनिधिमंडल न बनाया करें
रुद्राक्ष महोत्सव में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को भेजने पर गृहमंत्री ने कहा कि महाराज ने पहले ही कह दिया है कि धर्म में राजनीति न करें. कमलनाथ खुद जाते नहीं, इसलिए प्रतिनिधिमंडल न बनाया करें. इस पर पीसी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ के ट्वीट से ही सरकार एक्शन में आई. कांग्रेस के मुद्दे उठाने के बाद सरकार एक्शन में आई.
मप्र के 454 लोग यूक्रेन में है
यूक्रेन में फंसे मप्र के लोगों को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गृह विभाग ने स्थिति स्पष्ट की है. मप्र के 454 लोग यूक्रेन में होने का डाटा मिला है. इसमें से कुछ मप्र के बाहर शिफ्ट हो गए हैं. 430 परिवारों से मप्र सरकार का सम्पर्क हुआ है. इनमें से 202 मप्र आ चुके हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक