नासीर बेलीम, उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जिले में अपराधियों के अंदर पुलिस का डर नहीं बचा है. पिछले कुछ दिनों जिले में कई बड़ी घटनाएं हुई हैं. बढ़ते अपराध ने सभी की चिताएं बढ़ा दी हैं. बीते दिनों आपराधिक वारदात ने कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. ताजा मामला जिले के नागझिरी थाना क्षेत्र में पैसों के लेनदेन के चलते एक युवक को बदमाश ने गोली मार दी. गोली युवक के सिर पर लगी. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें- MP Politics: बीजेपी सांसद केपी यादव ने अफसरों को लगाई जमकर फटकार, कहा-मुझे नारियल फोड़ने का शौक नहीं
घटना नागझिरी थाना क्षेत्र की है. डी मार्ट के पास आरोपी ने रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में लखन राठौर पर गोली चला दी. जिसके बाद वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. घायल युवक को परिजन और आसपास के लोग आनन-फानन में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. उसे गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर पीड़ित के पिता ने रवि ठाकुर नामक युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया है. पिता मोहन लाल राठौर का कहना है कि रवि ठाकुर उधार रुपए लेने घर आया था और रुपए नहीं देने पर अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी थी.
इसे भी पढ़ें- प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाने के बाद अर्चना जायसवाल के बदले सुर, कहा-कठपुतली बनकर काम करना मुझे पसंद नहीं
वहीं इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए एएसआई मानसिंह ने बताया है कि युवक की हालत काफी गंभीर है. बयान देने की स्थिति में नहीं है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- MP Politics: सांसद केपी यादव के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- अब भाजपा “न्यू भाजपा “ बन चुकी है
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक