लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के एक बयान के बाद विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी ने जमकर बवाल किया. बवाल इतना बढ़ गया कि पार्टी ने विधानसभा स्थगित करा दी.

दरअसल हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में कहा था कि समाजवादी विचारधारा वंशवाद, आतंकवाद और भ्रष्टाचार की पोषक है. बस, उनके इसी बयान को विपक्ष ने मुद्दा बना लिया. विधानसभा में नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का इस तरह का बयान बेहद निंदनीय है. उन्होंने मुख्य़मंत्री से अफने बयान पर मांफी मांगने को कहा. विपक्ष इस बात पर अड़ गया कि मुख्यमंत्री को अपने बयान पर माफी मांगनी ही होगी.

विपक्ष की मांग को सत्ता पक्ष ने कोई तवज्जो नहीं दी आखिरकार गुस्साए विपक्ष ने जमकर विधानसभा में हंगामा काटा और विधानसभा नहीं चलने दी. इसके बाद आखिरकार विधानसभा को स्थगित ही करना पड़ा.