वाराणसी. वाराणसी के कबीर चौरा मठ में ठहरी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को कई कलाकारों और पद्म पुरस्कार विजेताओं से मुलाकात की. वह तबला वादक पंडित किशन महाराज, कथक प्रतिपादक सितारा देवी और पंडित बौंडी महाराज के घर गई और श्रद्धांजलि अर्पित की.

उन्होंने नृत्य और संगीत से संबंधित भारतीय प्रदर्शन कलाओं की विभिन्न परंपराओं के बारे में सीखा है. उन्होंने कबीर के माता-पिता नीरू और नीमा की समाधि का भी दौरा किया और 15 वीं शताब्दी के भारतीय रहस्यवादी कवि और संत से संबंधित विभिन्न ग्रंथों को देखा, जिनके लेखन ने हिंदू धर्म के भक्ति आंदोलन को प्रभावित किया था.

इसे भी पढ़ें – UP ELECTION : प्रियंका गांधी पहुंचीं वाराणसी के कबीरचौरा मठ, 4 दिन करेंगी प्रवास