निशांत राजपूत, सिवनी/ इमरान खान, खंडवा। सिवनी जिले में एक कुएं में मां-बेटी की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद को लेकर मां ने 2 साल की बेटी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर जांच शुरू कर दी.
सिवनी जिले के गंगेरूआ गांव में एक कुएं में मां और 2 साल की बेटी के शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौत की खबर मिलते ही मृतका के मायके वाले भी घटनास्थल पहुंच गए और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. महिला के परिजन का कहना है कि उसकी बेटी की हत्या की गई है. इधर, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. साथ ही परिजन को शांत करवाया.]
पति समेत 5 लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने परिजनों के आरोपों के आधार पर पति ओमप्रकाश समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीएम के बाद मृतिका और बच्ची के शवो को परिजनों को सौंप दिया है। वहीं घटना के बाद साथ क्षेत्रीय विधायक अर्जुनसिंह काकोड़िया ने घटना स्थल पहुंच कर मृतिका के परिजनों से मुलाकात की है। दोषियों पर कठोर कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया।
वहीं पुलिस का कहना है कि गंगेरूआ गांव के कुएं से मां-बेटी की लाश मिली है. प्रथम दृष्टता यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. दोषी पाया जाएगा उसे बक्शा नहीं जाएगा. सख्त कार्रवाई की जाएगी.
खंडवा के किन्नरों में खूनी संघर्ष
इधर, खंडवा में एक पुराने मामले में राजीनामा की बात को लेकर दो किन्नर आपस में भिड़ गए. दोनों ने एक-दूसरे पर जमाकर चाकू से वार किया. दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पदमनगर क्षेत्र में किन्नर सितारा और मुस्कान के बीच खूनी संघर्ष हुआ. फिलहाल पदम नगर थाना पुलिस दोनों के बयान लेकर जांच कर रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक