कपिल शर्मा, हरदा। मध्यप्रदेश की पुलिस को अन्तरराज्यीय चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरोह से पुलिस ने चोरी की 25 लक्जरी कार जब्त की है। जब्त कार की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

नर्मदापुरम संभाग रेंज के आईजी दीपिका सूरी ने कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता में इस बड़ी चोरी का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि हरदा, नर्मदापुरम की पुलिस की 25 सदस्यीय टीम ने 4 राज्यों से 3 करोड़ की 25 लक्जरी कार जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है। साथ ही 14 चोरों की गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।

आईजी ने बताया कि बार बार हो रही चोरी की वारदात रोकने के लिए संभाग की दो टीम का गठन किया गया था। जिसमें 25 पुलिसकर्मी शामिल किये गए। उन्होंने बताया कि चार राज्यों से 25 कार वरामद की गई। साथ ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 14 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। चोरों ने MP, UP, बिहार और झारखंड से 25 गाड़िया चोरी की थी जिनकी कीमत 3 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। जिसमें 12 स्विफ्ट डिजायर, 6 क्रेटा, 3 स्कार्पियो, 2 आई 20, 1 इनोवा, 1इंडिगो गाड़ी शामिल है।
आईजी ने बताया कि 4 महीने की कड़ी मेहनत के बाद इन चोर गिरोह को पकड़ा गया है। प्रायः सभी गाड़ियों के नम्बर बदले जा चुके थे।

बिहार लिंक से मिली 11 गाड़ी

एसआईटी ने बिहार से 11 वाहन जप्त किए। पुलिस को मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली की 11 फरवरी 2022 को पटना का अनितेश उर्फ मोनू नामक व्यक्ति हरदा के रेलवे स्टेशन पर चोरी का एक चार पहिया वाहन बेंचने आया है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करके आरोपी को काले रंग की क्रेटा के साथ गिरफ्तार किया। हरदा सिटी कोतवाली ने इस मामले में धारा 411, 413 भादवि का अपराध दर्ज किया।

आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि मुझे यह चोरी की गाडियां ग्वालियर के अजय शर्मा और उसके अन्य साथी ड्राइवरों के माध्यम से भिजवाते थे। उसके बाद हम चोरी के वाहन पर नंबर प्लेट बदल लेते थे। मोनू ने बताया कि दो चोरी के वाहन उसने इटारसी स्टेशन पर बेचने के लिए खड़े किए हैं तथा अन्य चोरी के वाहन उसने छोटू निवासी पटना, हनीसिंह निवासी पटना, बंटी निवासी मुज्जफरपुर और सोहेल निवासी जमशेदपुर को बेचना बताया।

उक्त सूचना पर एसआईटी द्वारा इटारसी स्टेशन से 2 वाहन, उपरोक्त व्यक्तियों से विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 7 वाहन जप्त किए गए। मामले में फरार अजय शर्मा (गाड़ी चुराने वाला) को शिवपुरी के पास हाइवे से हिरासत में लिया गया। उसके कब्जे से 1 वाहन चोरी का जप्त किया गया तथा उसके साथी ज्ञानी गुप्ता से भी 1 वाहन जप्त किया गया।

प्रीत शर्मा, मंदसौर। मंदसौर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से 28 लाख का चोरी का माल बरामद हुआ है।  बीते दिनों आरोपियों ने मंदसौर के शामगढ़ में व्यापारी का किराना सामान से भरा ट्रक चोरी कर ली थी। गिरफ्तार आरोपियों ने कंजरो के साथ मिलकर दिया था चोरी की वारदात को अंजाम। मामले में अब भी 6 आरोपी फरार बताए जा रहे है। जानकारी अनुराग सुजानिया, एसपी ने दी।

 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus