कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर के गोसलपुर में दिव्याांग युवक का अपहरण कर परिजनों से 15 लाख रुपए फिरौती मांगी गई है।दिन दहाड़े हुई अपहरण और फिरौती की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। गोसलपुर पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि मामला संदिग्ध लगने के कारण पुलिस युवक के पिता के दावे और बयानों को क्रॉस चेक कर रही है। वहीं मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है।
इसे भी पढ़ेः मिशन-2023ः सीएम शिवराज ने अलग-अलग योजनाओं के लिए बनाए मंत्री समूह, 26-27 मार्च को कान्हा में होने वाली चिंतन बैठक में सौंपेंगे रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक शांतिनगर जुझारी निवासी मलखान सिंह पटेल रेत के धंधे से जुड़े हैं। उनका 25 साल का बेटा राहुल सिंह पोलियों के चलते एक हाथ और पैर से दिव्यांग है। वह बुधवार की शाम को गायब हो गया था। पिता मलखान सिंह ने पुलिस को बताया कि उसे पड़ोस में तलाश किया गया कॉल भी किया। इसी बीच अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने कॉल कर कर युवक के पिता मलखान सिंह के पिता से 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी है।
इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: 250 करोड़ के सेंट टेरेसा भूमि घोटाले में 3 आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में स्वीकार, पांच की याचिका खारिज
मलखान सिंह द्वारा गोसलपुर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि रात में उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। फोलन करने वालों ने धमकाते हुए बोला कि उसका बेटा उनके पास है। छुड़ाना चाहते हो तो 15 लाख रुपए तैयार रखो। अपहरण और फिरौती के इस कॉल के बाद मलखान सिंह सकते में आ गए। उन्होंने पुलिस को खबर दी।
इसे भी पढ़ेः ये क्या ? MP में लॉकडाउन के दौरान पुरुषों पर घरेलू हिंसा के मामले 30% बढ़े, पतियों ने संगठनों से लगाई मदद की गुहार
युवक को छुड़ाने तेज-तर्रार पुलिस वालों की टीम जुटी
गोसलपुर में अपहरण और फिरौती का मामला सामने आते ही जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। गोसलपुर सहित क्राइम ब्रांच और अन्य तेज-तर्रार पुलिस वालों को इस प्रकरण में लगाया गया है। पुलिस पिता मलखान सिंह के दावे और बयानों को भी क्रास चेक कर रही है। वहीं रेत धंधे में उनसे प्रतिस्पर्धा रखने वालों की भी कुंडली खंगाली जा रही है। मामला गंभीर होने के चलते पुलिस फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक