दिल्ली. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ऐप है. ये अपने यूजर्स के लिए हर समय कुछ न कुछ नया फीचर एड करते रहता है. जिससे यूजर्स कुछ नया और बेहतरीन एक्सपीरियंस कर सकें. WhatsApp पर कई तरह के बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध हैं. जिनमें से एक है View Once Feature. ये एंड्रॉइड और IOS डिवाइस दोनों पर ही मौजूद है.
WhatsApp के इस फीचर के जरिए यूजर्स फोटोज और वीडियो भेज सकते हैं. जो रिसीव करने वाले के फोन पर एक बार देखने यानी की Single View के लिए रहते हैं और फिर बाद में ये मैसेज गायब (Disappear) हो जाते हैं. ये फीचर यूजर को ऐसे कंटेंट को शेयर करने में मदद करता है, जिसे आप अपनी चैट में हमेशा के लिए नहीं रखना चाहते हैं. View Once फीचर का इस्तेमाल करके शेयर किए गए फोटो और वीडियो रिसीव करने वाले के फोन की फोटो या फिर गैलरी में भी सेव नहीं होंगे.
व्हाट्सऐप View Once Feature के जरिए कुछ वक्त के लिए आपको शेयर किए गए कंटेंट को देखने की सुविधा देता है. हम यहां पर आपको स्टेप-वाय-स्टेप गाइड करते हैं कि आप अपने एंड्रॉइड या फिर आईओएस डिवाइस पर WhatsApp के View Once Feature का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?
इसे भी पढ़ें – खेला गया Ranji Trophy का 5000वां मैच, 1934 में हुई थी शुरुआत, ये टीमें बनीं ऐतिहासिक मुकाबले की गवाह …
एंड्रॉइड और iOS पर WhatsApp View Once Feature का इस्तेमाल कैसे करें?
WhatsApp पर View Once Feature को इसको यूज करने के स्टेप्स फॉलो करने से पहले ये ध्यान रखना जरूरी है कि एक बार जब आप फीचर का इस्तेमाल करके कोई फोटो या फिर वीडियो भेजते हैं, तो आप इसे फिर से चैट में नहीं देख पाएंगे. मीडिया इनेबल होने के बाद आप अपनी ओर से शेयर किए गए फोटो या वीडियो को फॉरवर्ड, सेव, स्टार या शेयर नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा, View Once Feature का इस्तेमाल करके शेयर किए गए फोटो और वीडियो चैट से भी हट जाएंगे, यानी की इक्सपायर हो जाएंगे, अगर वो भेजे जाने के 14 दिनों के अंदर ओपन नहीं किए जाते हैं तो.
स्टेप 1- सबसे पहले अपने डिवाइस पर WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन ओपन करें और एक फोटो या वीडियो सलेक्ट करें, जिसे आप अपने कॉन्टैक्ट को केवल एक बार ही दिखाना चाहते हैं.
स्टेप-2 – कैप्शन बार के आगे नजर आ रहे ‘View Once आइकन’ पर टैप करें. इस फीचर के एक्टिवेट होने के कंफर्मेंशन करने के लिए आपको अपने कंटेंट के बीच में एक अलर्ट दिखाई देगा.
स्टेप-3 – अब, उस फोटो या वीडियो को अपने कॉन्टैक्ट के साथ शेयर करने के लिए Send बटन पर प्रेस करें.
इसे भी पढ़ें – Ukraine से अपने वतन लौट रहे छात्र, एयरपोर्ट पर Daler Mehndi ने किया मुलाकात, वीडियो जारी कर PM को कहा …
इन बातों का रखें खास ध्यान
यहां पर ये प्वाइंट करने वाली बात है कि एक बार फीचर एक बार इनेबल होने के बाद WhatsApp केवल भरोसेमंदर लोगों के साथ ही फोटोज या वीडियोज भेजने की सलाह देता है. ये केवल इसलिए है क्योंकि Recipient (जिनको आप कंटेंट भेज रहे हैं) मीडिया के गायब होने से पहले उसका स्क्रीनशॉट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग ले सकता है. अगर स्क्रीनशॉट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग ली जाती है, तो आपको कोई भी इसकी सूचना या फिर नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा. इसलिए भरोसेमंद लोगों को ही फोटोज या वीडियोज शेयर करें. वहीं, recipient कंटेंट के गायब होने से पहले कैमरे या अन्य किसी डिवाइस का उपयोग करके फोटो ले सकता है या मीडिया का वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.
कंपनी का कहना है कि एन्क्रिप्टेड मीडिया जिसे View Once Feature का यूज करके भेजा गया है, आपकी ओर से भेजे जाने के बाद कुछ हफ्तों के लिए WhatsApp के सर्वर पर भी स्टोर किया जा सकता है. अगर recipient ऐप पर इसकी रिपोर्ट करना चाहता है, तो मीडिया को WhatsApp के साथ भी शेयर किया जाएगा.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक