भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कल यानि 5 मार्च को जन्मदिन (Birthday of Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) है, इस मौके पर प्रदेश भर में बीजेपी के कार्यकर्ता पेड़ लगाकर सीएम का बर्डथे बनाएंगे. वहीं बीजेपी के कार्यक्रम को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
सीएम शिवराज के जन्मदिवस को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि ‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भारत के इतिहास में पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने हर रोज एक वृक्ष लगाने का फैसला लिया. उनके जन्मदिन को सेवा समर्पण और पर्यावरण संरक्षण के रूप में मनाया जाएगा. सीएम के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी का हर कार्यकर्ता एक पेड़ जरूर लगाएं. वहीं सीएम ने बैनर-पोस्टर नहीं लगाने का आग्रह किया है.
कांग्रेस ने साधा निशाना
इधर, कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी के कार्यक्रम पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि जब यूक्रेन में हजारों बच्चे फंसे हुए हैं तब भी बीजेपी इवेंट करने में व्यस्त है. संकट के समय बीजेपी के द्वारा सीएम शिवराज का जन्मदिन मनाना बेहद शर्मनाक है. बीजेपी को संकल्प लेना चाहिए कि यूक्रेन से जब तक बच्चे नहीं आ जाते तब तक कोई कार्यक्रम नहीं करना चाहिए. लेकिन यहां तो बीजेपी मुख्यमंत्री का जन्मदिन धूमधाम से मना रही है. प्रदेश के अभी भी 148 बच्चे वहां फंसे हुए हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक