बलौदाबाजार। बलौदाबाजार पुलिस इन दिनों विशेष अभियान चलाते हुए वर्षों से बिछड़े लोगों को अपने घर-परिवार से मिलाने में जुटी हुई है. जनवरी और फरवरी माह के दौरान दो सौ से ज्यादा बिछड़े लोगों को महाराष्ट्र, तेलंगाना जैसे प्रदेशों से कई-कई दिनों की मशक्कत के बाद वापस लाने में पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस के इस प्रयास से सदस्य के गुम होने से गमजदा परिवारों में खुशी देखने को मिल रहा है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को गुम इंसान के मामलों में जांच कार्रवाई तेज कर दस्तयाब करने तथा धारा 363 भादवि के प्रकरणों में अपहृत बालक-बालिकाओं की सकुशल बरामदगी करने के निर्देश दिए थे. इसके परिपालन मे जनवरी माह से चलाए जाने रहे विशेष अभियान में अब दो कुल 209 लोगों को उनके घर-परिवार के सुपुर्द किया गया है. इनमें 18 अपहृत बालक-बालिकाओं को आरोपियों के चंगुल से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया.
इसे भी पढ़ें : देखें Video! ट्रेन के इंजन में मौजूद थे रेल मंत्री; महिला लोको पायलट ने 2 बार की इंजन से इंजन टकराने की कोशिश; फूल स्पीड में दौड़ रही थी ट्रेन
अभियान में बिलाईगढ़ पुलिस ने 7 साल पहले गुम इंसान को खोज निकाला गया है. बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज में पढ़ाई करने वाली 20 वर्षीय लड़की की वर्ष 2016 में गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज की गई थी. उक्त लड़की अपने प्रेमी के साथ विवाह कर गुजरात के बाद कोरबा में गुजर-बसर कर रही थी, बिलाईगढ़ पुलिस ने लड़की की खोजबीन कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया. अभियान के दौरान धारा 363 भादवि वाले मामलों में नाबालिग और बालक-बालिकाओं को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक