शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में अब सांची दूध की दुकानों पर टेस्टिंग किट रखी जाएगी. दूध टेस्ट करके उपभोक्ता खरीद सकेंगे. MP डेयरी फाउंडेशन के संचालक संजय गुप्ता ने निर्देश दिए हैं. मिलावट खोरी के खिलाफ सांची दुग्ध संघ अभियान चला रहा है. सभी सांची पार्लरों में दूध टेस्टिंग किट रखी जाएगी.
प्रबंध संचालक एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन संजय गुप्ता ने दुग्ध संघ के सभी पार्लर्स में ‘मिलावट से मुक्ति अभियान’ में दूध की टेस्टिंग किट रखवाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा इससे ग्राहक निर्धारित शुल्क देकर दूध की टेस्टिंग करवा सकेंगे और गुणवत्ता के प्रति पूर्ण आश्वस्त रहेंगे.
संजय गुप्ता ने कहा कि दुग्ध संघ द्वारा निर्मित उत्पाद और विक्रय किये जा रहे दूध की हमेशा ही उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए. गुप्ता ने यह निर्देश आज डेयरी फेडरेशन की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए दिए. प्रबंध संचालक ने कहा कि प्रदेश के आमजन तक अधिकतम साँची उत्पाद और दूध पहुँचाने के लिए नई एजेंसियाँ शुरू की जाएंगी. उन्होंने दुग्ध संघ को अपने खर्चों में कटौती करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने साँची दूध, मक्खन और आईस्क्रीम का उत्पादन बढ़ाने को कहा.
उन्होंने कहा कि शासन के प्रयासों से प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हो रही है. प्रदेश में दुग्ध सहकारी समितियों की संख्या में भी वृद्धि करें. ग्राम स्तरीय सहकारी समितियों के माध्यम से पशुपालन और डेयरी विभाग की विभिन्न योजनाएँ-टीकाकरण, टेगिंग, इनॉफ पंजीकरण, पशु बीमा, हरा चारा बीज, पशु चिकित्सा आदि का प्रभावी क्रियान्वयन करें.
https://youtu.be/3y5KdKBS6Vk
BREAKING: देश के पहले बर्खास्त IAS अरविंद जोशी का निधन, चर्चित अफसर कई मामलों में थे आरोपी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक