शब्बीर अहमद, भोपाल/ यश खरे, कटनी। राजधानी भोपाल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां डेयरी से दूध लेकर आई एक महिलाने जब उसे गर्म किया तो दूध रबड़ में बदल गया. महिला ने रबड़ जैसे बने दूध का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद खाद्य विभाग ने डेयरी से सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे हैं. 

वकील को घोंपा चाकू: पहले ऑटो से कट मारा, टोकने पर बदमाश ने एडवोकेट को चाकू से गोदा, इधर बस पलटने से 10 से अधिक यात्री घायल

दरअसल, राजधानी के अशोका गार्डन में रहने वाला परिवार ने पड़ोस की किसान मिल्क डेयरी नाम की दुकान से दूध ले रहा था. पिछले 6 महीने से परिवार के सदस्य लगातार बीमार हो रहे थे. परिवार को भूख लगना बंद हो गई थी. पीड़ित परिवार ने बताया कि शुक्रवार को डेयरी से दूध लेकर जब उसे उबाला तो वह रबड़ में बदल गया. उसे चलाने पर वह रबड़ जैसे खिंचने लगा. इस पर इसका वीडियो बना लिया.

वहीं डेयरी संचालक से शिकायत करने पर आरोपी संचालक ने पीड़ित परिवार पर ही पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करा दी. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने वीडियो वायरल कर किया. वहीं वीडियो सामने आने के बाद खाद्य विभाग की टीम अशोका गार्डन स्थित किसान मिल्क डेयरी पहुंची और  दूध, पनीर, दही और  घी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है. खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लैब से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- MP में कब लगेगी रिश्वतखोरी पर लगाम? ठेकेदार से बिल पास करने के बदले मांगी घूस, हाउसिंग बोर्ड का कार्यपालन यंत्री 11 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

 200 किलो नकली घी जब्त

इधर, कटनी की नई बस्ती में कोतवाली पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक घर से 200 किलो नकली घी पकड़ा है. जिसकी कीमत लगभग 2 लाख से अधिक बताई जा रही है. फिलहाल टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus