रायपुर- अगुस्ता वेस्टलैंड हेलीकाॅप्टर मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने विपक्षियों पर करारा हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए विपक्षी रणनीति फेल होने पर चुटकी ली है. रमन ने अपने ट्वीट में ज्यादा कुछ नहीं लिखते केवल इतना लिखा है कि- ” सत्यम् किम् प्रमाणम् ”

मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने अपने इस ट्वीट को बकायदा याचिका लगाने वाले नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव के अलावा पीसीसी चीफ भूपेश बघेल, इंडियन नेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ और अजीत जोगी के ट्विटर एकाउंट पर टैग भी किया है. मुख्यमंत्री के ट्वीट को टैग करना अपने आप में विरोधियों को तीखा जवाब दिए जाने से जोड़कर देखा जा रहा है.
दरअसल अगुस्ता वेस्टलैंड हेलीकाॅप्टर् खरीदी में हुए कथित घोटाले के मामले में कांग्रेस ने सरकार पर चौतरफा हमला बोल रखा था. सड़क से लेकर सदन और सदन से लेकर कोर्ट तक इस मामले में सरकार पर आरोपों की बौछारें जमकर की जारी रही. लिहाजा अब जब सुप्रीम कोर्ट ने रमन सरकार को राहत देने वाला फैसला दिया है, लिहाजा इसे लेकर अब मुख्यमंत्री समेत बीजेपी की ओर से मामले में सियासी दांवपेंच करने में जुटे विरोधी राजनीतिक दलों पर पलटवार किया जा रहा है.