शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज 63 वां जन्मदिन है. आज के दिन बीजेपी पौधरोपण कार्यक्रम के तौर पर मना रही है, तो वहीं मुख्यमंत्री ने बच्चों और बुजुर्गों के साथ जन्मदिन मनाया. आज सबसे पहले सीएम अपने पूरे परिवार के साथ भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में पहुंचे, जहां उन्होंने पीपल का पौधा लगाया. पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम शिवराज को जन्मदिन की बधाई दी, उन्हें डायनामिक सीएम बताया.
इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा समेत कई लीडर भी मौजूद थे. पौधारोपण के बाद सीएम ने प्रदेशवासियों से एक पौधा लगाने की अपील की है. सीएम ने शुभकामनाएं देने वाले सभी को धन्यवाद भी दिया. प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने सीएम शिवराज की लीडरशिप को चमत्कारिक बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं से पौधा लगाकर जन्मदिन मनाने की अपील की.
पीएम मोदी ने शिवराज को बताया डायनामिक सीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम शिवराज सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. मोदी ने शिवराज को डायनामिक सीएम बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि एमपी के गतिशील मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई. उनके विकासोन्मुख नेतृत्व, प्रशासनिक कौशल और विनम्रता ने उन्हें अनगिनत लोगों का प्रिय बनाया है. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करते हैं.
Birthday greetings to MP’s dynamic CM Shri @ChouhanShivraj Ji. His development oriented leadership, administrative skills and humility have endeared him to countless people. Praying for his long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 5, 2022
कैसा रहा राजनीतिक कैरियर
बता दें कि 5 मार्च 1959 को सीहोर जिले के जैत गांव में जन्मे शिवराज महज 13 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में शामिल हो गए थे. वे 1975 में भोपाल के मॉडल स्कूल छात्र संघ के अध्यक्ष भी थे. 1990 में पहली बार, बुधनी विधान सभा से विधायक बने और 1991 में विदिशा संसदीय क्षेत्र (विदिशा भाजपा सांसद) से सांसद बने और लगातार पांच बार संसद सदस्य रहे. उन्हें नवंबर 2005 में बाबूलाल गौर के स्थान पर मुख्यमंत्री बनाया गया था, तब से कमलनाथ सरकार के 15 महीने के कार्यकाल को छोड़कर मुख्यमंत्री हैं.
BREAKING: देश के पहले बर्खास्त IAS अरविंद जोशी का निधन, चर्चित अफसर कई मामलों में थे आरोपी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक