कवर्धा. कांग्रेस का नगरीय निकाय सम्मेलन रंग महल में हो रहा है जिसमें प्रदेश भर के कांग्रेस से निर्वाचित नगरीय निकाय प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. इसमें नगरीय निकाय के प्रतिनिधि अपने अनुभवों को साझा करते हुए ये बता रहे हैं कि कांग्रेस को कैसे जीताया जा सकता है.

इस दौरान एक दिलचस्प वाकया सामने आया. कांग्रेस के कवर्धा के मां शीतला वार्ड के पार्षद संतोष नामदेव  ने मुर्दा उखाड़ने की दास्तां बताई. उन्होंने बताया कि वे बीजेपी के मुर्दे उखाड़ते हैं. अगर बाकी लोग भी मुर्दे उखाड़ना शुरु कर दें तो किसी को भी हराया जा सकता है. संतोष नामदेव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजनांदगांव के सांसद अभिषेक सिंह जैसे दिग्गज ने उन्हें हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी. क्योंकि वे बीजेपी के मुर्दे उखाड़ते हैं. इसलिए बीजेपी उन्हें हराने में पूरा ज़ोर लगा देती है लेकिन उसके बाद भी नहीं हरा पाती.

जैसे ही उन्होंने अपने प्रभाव की वजह बीजेपी के मुर्दे उखाड़ने को बताया लोग खिलखिलाकर हंस पड़े. दरअसल मुर्दे उखाड़ने से उनका आशय बीजेपी के नेताओं के मामलों को सामने लाने से था.

नामदेव उसी मां शीतला वार्ड के पार्षद हैं जहां मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह का घर है. संतोष नामदेव ने आरोप लगाया है कि एक बार छोटे से मामले को लेकर उन्हे छ:माह तक पार्षद पद से हटा दिया गया था.उससे उनकी पार्षद की सीट खतरे में पड़ गई थी. तब कांग्रेस के नेता मोहम्मद अकबर ने उनकी मदद करके कुर्सी बचाई. उन्होंने कांग्रेस से कहा कि बीजेपी नेताओं के काले कारनामे उजागर करते रहिए. इसी से जीत मुमकिन है.

सोशल मीडिया पर कांग्रेस के कवर्धा के एक नेता का वीडियो वायरल

देखिये ​वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=IuWm4GEI7jI[/embedyt]