नासिर बेलिम,उज्जैन। कहते प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है. प्यार किसी से भी कभी भी हो जाता है. प्यार की उम्र हमारे जन्म से लेकर जीवन की आखिरी सांस तक होती है. प्यार में पड़ने की कोई निश्चित उम्र नहीं होती. ठीक ऐसा ही मध्यप्रदेश के उज्जैन में देखने को मिला, जहां 81 साल के एक रिटायर्ड अधिकारी ने 37 की महिला से शादी रचाई है. महिला विधवा है और 44 साल छोटी है.

यह अनूठा विवाह का मामला उज्जैन के कोठी पैलेस स्थित अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कार्यालय में सामने आया है. यहां 37 वर्षीय महिला ने 81 वर्षीय बुजुर्ग साथ विवाह किया है. बताया जा रहा है कि दोनों की सहमति से विवाह किया गया है. विवाह के दौरान वर वधु दोनों पक्षों के परिजन और गवाह मौजूद रहे. जिनकी मौजूदगी में ही शादी हुआ.

मुख्यमंत्री शिवराज का 63वां जन्मदिन आज: ‘मामा’ ने पौधा लगाकर बर्थडे मनाने की अपील, PM मोदी ने बधाई देते हुए बताया डायनामिक CM

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संतोष टैगोर ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों की ओर से विवाह के लिए आवेदन आया था. जिसका परीक्षण के बाद शुक्रवार को विवाह अधिनियम के तहत विवाह करवाया गया है. हालांकि दोनों पक्ष की ओर से विवाह संबंधित जानकारी गोपनीय रखने का निवेदन किया गया है. इसलिए नाम और पता नहीं उजागर किए जा रहे हैं.

मप्र का एक थाना ऐसा भी! जन सहयोग से चप्पे-चप्पे पर लगे 500 सीसीटीवी कैमरे, तीसरी नजर से अपराधियों में खौफ

महिला और बुजुर्ग दोनों ही पक्ष उज्जैन जिले के रहने वाले हैं. विवाह के दौरान मीडिया कवरेज पर दोनों पक्षों ने नाराजगी जताई. बुजुर्ग पीडब्ल्यूडी विभाग में सेक्शन हेड थे, जो कि अब रिटायर हो चुके हैं. उनको अभी 28 हजार रुपये पेंशन मिलती है. महिला भी विधवा होने के कारण बेसहारा है. जिसे अब बुजुर्ग का सहारा मिल गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus