फाजिल्का, पंजाब। 10 मार्च को पंजाब विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले ही एक दुःखद खबर आई है. फाजिल्का में ईवीएम स्ट्रान्ग रूम के बाहर फायरिंग हो गई. इसमें गोली लगने से पुलिस अधिकारी की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी की पहचान ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर तैनात सब-इंस्पेक्टर बलदेव सिंह के रूप में हुई है. घटना फाजिल्का के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है. यहां EVM रखी हैं. शुक्रवार तड़के सब इंस्पेक्टर बलदेव सिंह ड्यूटी खत्म होने के बाद वहां बने एक कमरे में चले गए. इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने फायरिंग की आवाज सुनी. पुलिस का कहना था कि गोली लगने से SI बलदेव सिंह घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से पूर्व DGP को सुरक्षा देने पर सुप्रीम कोर्ट ने जताया आश्चर्य, कहा- ‘जो मामले दर्ज ही नहीं किए गए, उन पर सुरक्षा कैसी’
इधर संबंधित थाने की पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. सूत्रों ने यह भी बताया कि बलदेव सिंह ने सरकारी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली थी, लेकिन यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का. थाना सिटी प्रभारी परविंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम बाहर से बुलाई गई है. एसआई के परिजन के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
2017 में कांग्रेस को मिली थीं 77 सीटें और आप को 20 सीट
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में राज्य की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान हुआ था. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे. इस बार 1304 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वर्तमान में पंजाब में कांग्रेस की सरकार है. चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री हैं. 2017 में कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें