शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल पुलिस ने अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह ( interstate human trafficking gang) का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पीड़िता को राजस्थान से छुड़ाते हुए मामले में एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विदिशा से एक, गुना से महिला आरोपी और युवती को खरीदने वाले दो लोगों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। विदिशा के रहने वाले आरोपी मजबूत सिंह और गुना की रहने वाली महिला को राजस्थान के झालावाड़ में मोर सिंह नामक व्यक्ति को 80 हजार में बेच दिया था। मोर सिंह और उसका बेटा महिला का हर दिन जिस्म नोंच रहे थे। पूरा मामला भोपाल के टीलाजमालपुरा थाना क्षेत्र का है। इसे भी पढ़ेः Gay Chat App में फंसी पुलिसः समलैंगिक SAF जवान को लूटने वाले तीन युवक गिरफ्तार, मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा 

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि दरअसल 25 नवंबर 2021 को युवती लापता हो गई थी। युवती की बड़ी बहन ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि मेरी छोटी बहन 1 अक्टूबर 2021 को शादी में काम करने का बता कहकर घर से गई थी। डेढ़ महीने बीतने के बाद भी वह नहीं लौटी है। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

इसे भी पढ़ेः LIVE: महाकाल की नगरी उज्जैन समेत कई जिलों के शिवालयों में नंदी महाराज की मूर्तियों को पानी पिलाने उमड़ी भीड़, लोगों ने कहा- नंदी पानी पी रहे, यह चमत्कार है 

जांच के दौरान मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस को पता चला कि युवती का लोकेशन राजस्थान के झालावाड़ में बता रहा है। इसके बाद भोपाल पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 12 दिसंबर 2021 को ग्राम पीथापुरा जिला झालावाड़, राजस्थान से छुड़ा लिया। पीड़िता से पूछताछ के बाद पुलिस ने मोर सिंह औऐर उसके बेटे किशन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ेः Dating APP के साइड इफेक्टः SAF जवान एप के माध्यम से संपर्क कर युवक से अप्राकृतिक संबंध बनाने पहुंचा, इसके बाद युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर जो किया ये जान लेने के बाद उड़ जाएंगे आपके होश 

पीड़िता ने पूछताछ में बताया कि जिला विदिशा का रहने वाला मजबुत सिंह यादव ने काम के बहाने से बहला फुसला कर ले जाकर गुना के  बिसनेखेडा में एक महिला के यहां लेजाकर छोड़ दिया था। दूसरे दिन मजबुत और महिला ने पीड़िता को ग्राम पीथापुरा जिला झालावाड (राज.) को मोर सिंह और किशन सिंह को 80 हजार रुपए में बेच दिया था। दोनों ने पीड़िता को अपने घर में बंधक बनाकर बारी-बारी से कई बार दुष्कर्म किया।पीडिता के कथन और जांच के दौरान आये साक्ष्यों के आधार पर मजबुत सिंह निवासी महोटी विदिशा, अम्मा निवासी बिसन खेडा (गुना) , मोर सिंह एवं किशन सिंह निवासीगण ग्राम पीथापुरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 365,344,370,370(क),376(2)(N) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ेः सिस्टम की नाकामी से परेशान CRPF जवान ने मांगी इच्छामृत्युः जवान के भाई की कर दी गई थी निर्मम हत्या, परिवार टीआई को हटाकर हत्या में शामिल छूटे लोगों के नामों को जोड़ने की मांग कर रहा 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus