दिल्ली. पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी शाहिद अफरीदी पूरी दुनिया में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे हैं. इन दिनों अफरीदी इंडियंस के फेवरेट बने हुए हैं. वजह है अफरीदी का एक छोटा सा काम जिसकी वजह से करोड़ों भारतीयों का दिल अफरीदी जीत चुके हैं.
स्विटजरलैंड के सेंट मोरित्ज में हुए आइस क्रिकेट टूर्नामेंट में जब अफरीदी से भारतीय क्रिकेट फैंस ने फोटो खिंचाने के लिए कहा तो अफरीदी ने न सिर्फ खुशी-खुशी अपने फैंस के साथ फोटो खिंचाई बल्कि उनसे तिरंगे को सही करके फोटो खिंचाने को कहा. उन्होंने अपने फैंस से कहा कि फ्लैग सही करो. इसके बाद उन्होंने फैंस के साथ फोटो सेशन कराया.
अफरीदी के इस एक्ट का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद देशभर के करोड़ों लोगों ने वो वीडियो देखा औऱ जिसने भी ये वीडियो देखा उसने अफरीदी के कदम की जमकर सराहना की. इस बारे में जब पत्रकारों ने अफरीदी से वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि हमें हर देश के राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना चाहिए. बस उसी लिए मैंने भी इंडियन फैंस से उनके राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानजनक तरीके से पकड़ने के लिए कहा था. मैं ये भी चाहता था कि हमारी फोटो भी अच्छी आए.
वैसे अफरीदी का ये कदम हिंदुस्तान के लोगों को खूब भा रहा है. वैसे हर पाकिस्तानी अगर ऐसे ही खेल भावना का परिचय दे तो दोनों देशों के रिश्ते भी सुधरने में खास वक्त नहीं लगेगा.