अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार. विश्व शांति की कामना को लेकर बलौदाबाजार में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रतिदिन हवन-पूजन के साथ भजन संध्या और भागवत प्रवचन किया जा रहा है. आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं.
यज्ञ करा रहे आचार्य द्वारिका प्रसाद शास्त्री महाराज ने बताया कि यज्ञ हवन करने से घरेलू कलह-क्लेश दूर होते हैं. मानसिक शांति के साथ मनुष्य धनधान्य से परिपूर्ण हो जाता है. इसके साथ ही वातावरण शुद्ध होता है और नकारात्मक उर्जा नष्ट होती है.
इसे भी पढ़ें- हाथियों ने तोड़ी कई शादियां : सालों से नहीं सजा लड़कों के सर सेहरा, सता रहा कुवांरेपन का डर, जानिए वजह…
अभिषेक तिवारी ने बताया कि, तीन मार्च से कलशपूजन से यज्ञ का शुभारंभ हुआ है और प्रतिदिन हवन पूजन के साथ सायंकाल भागवत कथा सुंदरकांड पाठ किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन सपरिवार सम्मिलित होकर पुण्य कमा रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक