सुप्रिया पांड़ेय, रायपुर। मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर छिड़ी सियासी जंग के बीच छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को आज नहीं तो कल मजबूर होकर छत्तीसगढ़ की शराब नीति लागू करनी होगी.

कवासी लखमा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा की जहां भी सरकार है, चाहे वो गुजरात हो या बिहार, वहां शराबबंदी से गरीब जनता परेशान है. यूपी, मध्यप्रदेश में नकली शराब पीकर काफी लोगों की मौत हुई है, लेकिन छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन में भी लोगों को शराब मिल रहा था. हमारे यहां नकली शराब की वजह से किसी की मौत नहीं हो रही, इसलिए कोई परेशानी नहीं है.

इसे भी पढ़ें : CG BUDGET : 21 साल पहले 7 हजार करोड़ से शुरू हुआ सफर, अब एक लाख करोड़ रुपए के पड़ाव पर पहुंच रहा…