सुप्रिया पांडेय, रायपुर। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने विधानसभा के बजट सत्र को लेकर कहा कि विपक्ष के हर सवालों का जवाब देंगे. मुख्यमंत्री बहुत अच्छे कप्तान हैं, तो खेल भी अच्छा होगा. वहीं भाजपा को लेकर कहा कि अगले 25 साल तक सत्ता में नहीं आने आएगी. पहले 14 सीटों में सिमटे थे, अब 10 में भी मुश्किल है.

कवासी लखमा ने मीडिया से चर्चा में भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के दौर को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि उनका यहां के स्थानीय नेताओं से तालमेल नहीं है. प्रभारी के साथ न पूर्व सीएम रहते हैं न प्रदेश अध्यक्ष. यह कैसी प्रभारी हैं. यहां के बीजेपी नेता उनके आने के बाद बहुत परेशान रहते हैं, जिससे हम कांग्रेसी नेताओ को बहुत खुशी होती है. वे ऐसे ही रहें, इससे कांग्रेस को फायदा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : CG BUDGET : 21 साल पहले 7 हजार करोड़ से शुरू हुआ सफर, अब एक लाख करोड़ रुपए के पड़ाव पर पहुंच रहा… 

उन्होंने कहा कि हमने ऐसा पहला प्रभारी देखा जो बस्तर जाने की बात कहकर रायपुर से वापस चली जाती हैं. सुकमा, बीजापुर जाने की बात कहकर जगदलपुर से वापस चली जाती हैं. वे अलग चलने की कोशिश में है. जिसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा.