
दिल्ली. अपने तीखे हमलों और बयानों के लिए मशहूर फायरब्रांड मुस्लिम नेता व एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है. उनके सवाल खड़े करने के बाद राजनीतिक गलियारों में बवाल मच गया है.
आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सात लोगों का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि उनमें पांच कश्मीरी मुसलमान थे. ओवैसी ने कहा कि जो लोग मुसलमानों को पाकिस्तानी कहते हैं ये उनको जवाब है. अब कहां हैं वो लोग जो मुसलमानों को पाकिस्तानी कहते हैं. उन्होंने जम्मू-कश्मीर की पीडीपी-भाजपा सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियां घाटी के लोगों को बेवकूफ बनाकर अपना हित साधने में जुटी हैं.
गौलतलब है कि सुंजवान आर्मी कैंप में हुए आतंकी हमले में 6 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि एक नागरिक की भी मौत इस हमले में हो गई. हमले की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने घटना के बाद खुद घाटी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया औऱ आगे की रणनीति तय की.