पुलिस ने शहर के प्रमुख जूता उद्यमी के बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उस पर पत्नी ने अप्राकृतिक कृत्य, मारपीट, गालीगलौज, जान से मारने की धमकी और अंतरंग संबंध के वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमे में कहा है कि पति ने सुहागरात के बाद से उत्पीड़न किया. उसके साथ कई बार जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए. बाद में पता चला कि उसके अपने बचपन के दोस्त से समलैंगिक संबंध हैं.

 

मामला आगरा की थाना हरीपर्वत का है. पीड़िता भी हरीपर्वत क्षेत्र के रहने वाले प्रमुख जूता उद्यमी की बेटी हैं. उसकी शादी 7 मई 2021 को खंदारी क्षेत्र के जूता उद्यमी के बेटे से हुई थी. शादी के बाद पहली रात पति ने अप्राकृतिक कृत्य करने के लिए मजबूर किया. विरोध पर आक्रामक हो गया. इस कारण वो विरोध नहीं कर सकी. बाद में कई मौकों पर उसने ऐसा ही किया. वह समझ नहीं सकी की वो ऐसा क्यों कर रहा है. बाद में पता चला कि पति के अपने बचपन के दोस्त से समलैंगिक संबंध हैं. उसकी कुछ तस्वीर और व्हाट्सएप चैट इस ओर इशारा करती हैं. पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति ने कई बार अप्राकृतिक कृत्य किया.

अंतरंग संबंध बनाते हुए बनाया वीडियो 

पीड़िता ने कहा कि 9 दिसंबर 2021 को पति की प्री जन्मदिन पार्टी थी. इसमें उसने जमकर शराब पी. इसके बाद उससे मारपीट की. वही हरकत करने लगा. इस संबंध में सास और ससुर को बताया. मगर, उन्होंने उसे फटकार लगाने के बजाय उल्टा उसको ही डांटा. दुर्व्यवहार किया. एक दिन पति ने अंतरंग संबंध बनाते हुए वीडियो बना लिया. जब उसे पता चला तो वीडियो हटाने के लिए कहा. मगर, उसने पिटाई करके चुप कर दिया. 1 दिसंबर 2021 को विरोध करने पर वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी. पीड़िता का कहना है कि 4 दिसंबर 2021 को पति उसे एक शादी समारोह में गोवा ले गया. वहां भी उसके साथ यही हरकत की. दिल्ली में अपने घर ले जाकर भी उत्पीड़न किया. पति की पिटाई से उसे काफी चोट लगीं. मगर, इलाज नहीं करा सकीं. हालत बिगड़ने पर 3 जनवरी को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में दिखाया.

इसे भी पढ़ें – Gay Chat App में फंसी पुलिसः समलैंगिक SAF जवान को लूटने वाले तीन युवक गिरफ्तार, मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

सास-ससुर को बताया तो घर से निकालने की दी धमकी

डॉक्टरी जांच में गंभीर चोट लगना बताया गया. इस बारे में सास और ससुर को बताया, लेकिन उन्होंने किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. उन्होंने बेटे के अपराध में भागीदारी की. इसका विरोध करने पर ससुरालियों ने तुरंत घर छोड़ने के लिए बोल दिया. तब वो दिल्ली में रहने लगीं. इस दौरान दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी को बीएमडब्ल्यू कार के साथ गिरफ्तार किया था. इस कार को भी आरोपी के साथ जब्त कर दाखिल कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि कार को रिलीज कराने के लिए कोर्ट से आदेश लेकर आना होगा.

Read also – BJP MP Rita Bahuguna Joshi’s Son Joins Samajwadi Party