स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी आखिरकार ‘पुष्पा’ (Pushpa) फिल्म के ट्रेंड में शामिल हो ही गए. मोहाली टेस्ट (Mohali Test) के तीसरे दिन वह ‘पुष्पा’ फिल्म के फेमस डायलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं’ की कॉपी करते नजर आए. यह एक्ट उन्होंने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के लिए किया.
दरअसल, रविंद्र जडेजा ने कुछ हफ्तों पहले इसी डायलॉग की कॉपी करते हुए एक अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इस वीडियो में जडेजा का लुक भी अल्लू अर्जुन की तरह नजर आया था. ऐसे में जब मोहाली टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन किया तो बस विराट कोहली ने उनके लिए यह स्टेप कर दिखाया.
मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका की दूसरी पारी के दौरान कोहली ने यह एक्ट किया. श्रीलंका की दूसरी पारी के 51वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने लसिथ एंबुलदेनिया को पंत के हाथों कैच आउट कराया था. इस टेस्ट में यह जडेजा का 9वां विकेट था. जैसे ही उन्होंने यह विकेट चटकाया तो मैदान में कोहली ने ‘पुष्पा’ फिल्म ‘मैं झुकेगा नहीं’ का स्टेप करते हुए रविंद्र जडेजा के मजे लिए.
रविंद्र जडेजा से हारा श्रीलंका
मोहाली टेस्ट के तीनों दिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा छाए रहे. पहले दिन वह 45 रन बनाकर नाबाद रहे थे. दूसरे दिन उन्होंने 175 रन की रिकॉर्ड पारी खेली. सातवें क्रम पर किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई यह सातवीं सबसे बड़ी पारी थी. इसके बाद उन्होंने इसी दिन एक विकेट भी चटकाया. जडेजा यहीं नहीं थमे, तीसरे दिन उन्होंने 8 लंकाई बल्लेबाजों को भी पवेलियन भेजा. इस तरह उन्होंने इस टेस्ट में 175 रन की पारी और 9 विकेट चटकाए. जडेजा को इस लाजवाब प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ भी चुना गया.