रायपुर. नगर निगम जोन 7 राजस्व विभाग द्वारा 15 से 18 फरवरी के मध्य सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक जोन 7 के 9 वार्डो में संपत्तिकर एवं अन्य करो की वसूली हेतु राजस्व वसूली षिविर लगाये जायेंगे. ये शिविर नगर निगम रायपुर के आयुक्त रजत बंसल के आदेश के अनुसार लगाए जाएंगे
जोन 7 के जोन कमिश्नर संतोष पांडे ने बताया कि 17 व 18 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 3 बजे तक जोन 7 के स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 15 के सामुदायिक भवन करबला पारा में शिविर लगाया जाएगा,. इसके बाद 16 से 18 फरवरी को रामसागरपारा वार्ड क्रमांक 17 के बमलेष्वरी मंदिर के पास शिविर होगा. जबकि 16 से 18 फरवरी को पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 37 के पटवा काम्पलेक्स मौदहापारा रोड में होगा.
इसी तरह से 16 से 18 फरवरी को तात्यापारा वार्ड क्रमांक 38 के घनष्याम मंदिर के पास आजाद चौक में जबकि 17 एवं 18 फरवरी को सदर बाजार वार्ड क्रमांक 39 के रविभवन काम्पलेक्स, महाराणा प्रताप स्कूल नयापारा में लगाया जाएगा.
ये कैंप 15 से 18 फरवरी को मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड क्रमांक 41 के बैजनाथपारा अखाडा के पास और 16 एवं 18 फरवरी को स्वामी विवेकानंद वार्ड क्रमांक 57 के सदर बाजार नहाटा मार्केट के पास अम्बा मंदिर सदर बाजार में लगेगा. 17 से 18 फरवरी तक ब्राम्हणपारा वार्ड क्रमांक 58 के वार्ड पार्षद कार्यालय के पास, 17 से 18 फरवरी तक कंकालीपारा वार्ड क्रमांक 59 के पीरषाह दरगाह के पास ईदगाह भाठा में वसूली शिविर नगर निगम जोन 7 राजस्व विभाग अमले द्वारा लगाया जायेगा.