श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में ग्रेनेड हमले में घायल महिला की सोमवार को अस्पताल में मौत हो गई। इसी के साथ मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। “कल हुए ग्रेनेड हमले में कई लोग घायल हुए, जबकि हजरतबल की 20 वर्षीय रफीका की आज अस्पताल में मौत हो गई।” पुलिस ने कहा, ‘इस विस्फोट में मरने वालों की संख्या दो हो गई है।’
श्रीनगर में सिटी सेंटर लाल चौक से सटे व्यस्त हरि सिंह हाई स्ट्रीट बाजार में रविवार को आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड फेंके जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी समेत 34 घायल हो गए।
अभी तक इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जबकि पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग हाथ लगे हैं और इस मामले में एक सफलता मिलनी तय है।