चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा की 117 सीटों पर 20 फरवरी को चुनाव हुए थे और अब 10 मार्च को नतीजे आने वाले हैं. विधानसभा चुनाव के बाद अब 5 राज्यसभा सीटों के चुनाव होने जा रहे हैं. भारतीय चुनाव आयोग की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. देशभर में कुल 13 राज्यसभा सीटों के लिए नोटिफिकेशन हुई है. इनमें पंजाब में 5, केरल में 3, असम में 2 और हिमाचल प्रदेश तथा नागालैंड में 1-1 सीट शामिल हैं.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, BBMB मामले पर कैबिनेट बैठक बुलाने की भी तैयारी

 

9 अप्रैल को पंजाब के सभी 5 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल होगा खत्म

बता दें कि 9 अप्रैल को पंजाब के सभी 5 राज्यसभा सदस्यों का 6 साल का कार्यकाल खत्म हो रहा है. मार्च 2016 में सुखदेव सिंह ढींढसा, नरेश गुजराल, श्वेत मलिक, प्रताप सिंह बाजवा और शमशेर सिंह दुल्लो राज्यसभा के सदस्य बनाए गए थे. पंजाब में कुल 7 राज्यसभा सीटें हैं. पंजाब की वर्ष 2017 की विधानसभा को राज्य सभा के किसी भी सदस्य को चुनने को मौका नहीं मिला था, क्योंकि राज्य सभा के चुनाव 2016 में हुए थे. यह पहली बार होगा, जब पंजाब में आम आदमी पार्टी को राज्यसभा में वोट करने का मौका मिलेगा.