कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की 77वीं जयंती 10 मार्च को होगी। माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) की जयंती पर पुष्पाजंलि और भजन संध्या का बड़ा आयोजन ग्वालियर में होने जा रहा है। ये पहली बार होगा जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia) के बीजेपी में आने के बाद उऩके पिता माधवराव सिंधिया की जंयती को भाजपा संगठन भी इतने भव्य रूप से मना रहा है। कार्य़क्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan), केंद्रीय मंत्री और माधवराव सिंधिया के बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ( Union Minister Narendra Singh Tomar) समेत बड़ी हस्तियां शामिल होंगे।
कटोराताल स्तिथ क्षत्री परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में इस सबंध में जानकारी दी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखिजानी,पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल के अलावा भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अभी यूक्रेन में फंसे बच्चों की मदद के लिए विदेश में है। 9 मार्च को उनके भारत वापस लौटने की संभावना है। ऐसे में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वह खुद अपने परिवार के साथ मौजूद रहेंगे। वहीं कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के अलावा प्रदेश सरकार के एक दर्जन से अधिक मंत्री भी मौजूद रहने की संभावना है। सबसे खास बात यह है कि इस आयोजन में टीवी कलाकार माधव भागवत और सुचित्रा भागवत प्रस्तुति देंगे।
इसे भी पढ़ेः BJP विधायक के बगावती तेवर, बोले- अगर सरकार अलग विंध्य प्रदेश नहीं बनाती तो नई पार्टी बनाकर लडूंगा चुनाव़
ग्वालियर नमामि गंगे प्रोजेक्ट में शामिल
ग्वालियर की ऐतिहासिक पहसारी नदी जो कि अब मुरार नदी(नाला) के नाम से जानी जाती है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयास के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा नमामि गंगे प्रोजेक्ट में शामिल किया है। केंद्र सरकार ने इसको लेकर 40 करोड़ की पहली किस्त जारी की है। ऐसे में प्रोजेक्ट को गति देने जिला प्रशासन, नगर निगम द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है इस प्रोजेक्ट के तहत ग्वालियर की इस प्राचीन नदी का जीर्णोद्धार किया जाएगा। जिसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार मुरार नदी का अवलोकन निरीक्षण और परीक्षण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में हुरावली से कल्पिब्रिज तक मुरार नदी का आयुक्त नगर निगम द्वारा दौरा किया गया। इस दौरान म.प्र बिजनिगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल सहित अन्य जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक