स्पोर्ट्स डेस्क. साउथ अफ्रीका में भारत और साउथ अफ्रीका की विमेंस टीम के बीच आज से 5 मैच की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो गई. जहां सीरीज का पहला टी-20 मैच आज खेला गया और भारतीय महिला टीम ने शानदार 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली.
भारत ने 7 विकेट से जीता मैच
भारतीय महिला टीम ने 265 रन के टारगेट को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया. टीम इंडिया की ओर से कप्तान मिताली राज ने शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. मिताली ने 48 गेंद में 54 रन बनाए. अपनी इस पारी में 6 चौके और 1 सिक्सर भी लगाया. इसके अलावा स्मृति मंधाना ने तूफानी अंदाज में 15 गेंद में 28 रन की पारी खेली. पारी में 3 चौके और 2 सिक्सर भी लगाए. इसके अलावा जेमिमाह रोड्रिगेज और कृष्णामूर्ति ने 37-37 रन बनाए और इस तरह से भारतीय महिला टीम शानदार अंदाज में टी-20 सीरीज के पहले ही मैच में बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब रही.
टीम इंडिया की गेंदबाजी
मैच में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 164 रन बनाए. टीम इंडिया के गेंदबाजों में शहडोल की पूजा वस्त्रकार ने 1 विकेट हासिल किया, अनुजा पाटिल ने 2 विकेट लिया, तो वहीं शिखा पांडे को भी 1 विकेट मिला.
मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाली कप्तान मिताली राज को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया.
वनडे सीरीज जीत चुकी है टीम इंडिया
इससे पहले भारतीय महिला टीम ने 3 मैच की वनडे सीरीज में शानदार जीत दर्ज की थी. सीरीज में 2-1 से बाजी मारी थी.
टी-20 सीरीज में टीम इंडिया को झटका
टी-20 सीरीज के शुरुआत से पहले ही भारतीय महिला टीम को एक बड़ा झटका भी लगा है. टीम की सबसे सीनियर खिलाड़ी और मेन गेंदबाज झूलन गोस्वामी चोटिल होकर पूरे टी-20 सीरीज से बाहर हो चुकी हैं.