राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। ‘समाधान ऑनलाइन’ की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) एक्शन मोड में दिखाई दिए. जन कल्याणकारी योजनाओं में लापरवाही बरतने पर एक तरफ जहां उन्होंने कई अधिकारी और कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने एक लापरवाह ठेकेदार को भी ब्लैक लिस्ट करने के आदेश दिए.
तीसरी आंख में कैद नकल गैंगः MP बोर्ड परीक्षा में घुसकर करवा रहे थे नकल, 4 शिक्षक निलंबित, 3 को नोटिस
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकारी योजनाओं में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हरदा जिले में नल जल योजना के कार्य में देरी और नियमानुसार कार्य न होने पर सीएम ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की तत्कालीन सब इंजीनियर ज्योति महोबिया और कार्यपालन यंत्री एसके पवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. इतना ही नहीं सीएम ने ठेकेदार को भी ब्लैक लिस्ट करने के आदेश दिए हैं.
वहीं शिवपुरी जिले के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के शाखा प्रभारी हरीबाबू श्रीवास्तव को संबल योजना में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया. उज्जैन जिले में प्रसूति सहायता में लापरवाही करने पर खाचरोद विकासखंड अधिकारी और जावरा के दीपक पलाडिया और डॉक्टर कमल सोलंकी को तत्काल प्रभाव सस्पेंड करने के आदेश दिए. साथ ही खाचरोद विकासखंड लेखा प्रबंधक दिलीप दाधीच, भावना त्रिवेदी और प्रभारी विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक जावरा बसंतीलाल मैइदा, प्रभारी लेखा प्रबंधक गोपाल सिंह राठौर की एक वेतन वृद्धि रोकी.
सरकारी जमीन पर अतिक्रमणः अवैध दुकान को हटाने से नाराज महिला ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती
सीएम ने रीवा जिले स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता केके सोनगरिया को शिकायत के निराकरण में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस दिया है. वहीं खरगोन जिले के तकनीकी शिक्षा , कौशल विभाग अंतर्गत विक्रमादित्य योजना में छात्रवृत्ति की राशि भुगतान में लापरवाही पाए जाने पर प्रभारी छात्रवृत्ति पंकज गुप्ता को निलंबित किया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक