Punjab Exit Poll Result 2022: पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों को लेकर एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार बनाते हुए नज़र आ सकती है. इस एग्जिट पोल में कांग्रेस के सत्ता में दोबारा वापसी करने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है.
एग्जिट पोल के मुताबिक 51 से 61 सीट आ सकती है. कांग्रेस 22 से 28 सीट के साथ दसरे नंबर पर रह सकती है. शिरोमणि अकाली दल 20 से 26 सीटें हासिल कर सकती है. बीजेपी की अगुवाई वाला गठबंधन 7 से 13 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में तीन से सात सीटें सकती हैं.
एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 39 फीसदी वोट मिल सकते हैं. कांग्रेस पार्टी के हिस्से 27 फीसदी वोट आ सकते हैं. शिरोमणि अकाली दल और बीएसपी का गठबंधन 21 फीसदी वोट के साथ तीसरे नंबर पर रह सकता है. बीजेपी की अगुवाई वाला गठबंधन बी 9 फीसदी वोट हासिल करता हुआ दिखाई दे रहा है. अन्य दलों के हिस्से में चार पीसदी वोट आ सकते हैं.
कांग्रेस के हिस्से आ सकती है करारी हार
सी वोटर के एग्जिट पोल से कांग्रेस के सत्ता में वापसी की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है. हालांकि आम आदमी पार्टी के सरकार बनने का रास्ता साफ दिखाई दे रहा है. लेकिन आम आदमी पार्टी को भी सरकार बनाने में किसी सहयोगी की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में अन्य और बीजेपी किंग मेकर की भूमिका में आ सकते हैं.
हालांकि कांग्रेस पार्टी के लिए एग्जिट पोल के नतीजे बेहद ही बड़ा झटका है, क्योंकि कांग्रेस को 2017 के विधानसभा चुनाव में 78 सीटों पर जीत मिली थी. लेकिन चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम का चेहरा घोषित करने के बावजूद कांग्रेस पार्टी बुरी तरह से हारती हुई नज़र आ रही है.
वहीं आम आदमी पार्टी का भगवंत मान को सीएम उम्मीदवार घोषित करने का दांव काम करता हुआ दिखाई दे रहा है. अगर एग्जिट पोल के नतीजे 10 तारीख को सही साबित होते हैं तो भगवंत मान का राज्य के नए सीएम के तौर पर शपथ लेना तय है.
Punjab Exit Poll: पंजाब का एग्जिट पोल
ABP C VOTER-
किसे कितनी सीट?
कुल सीट- 117
कांग्रेस- 22-28
अकाली दल + 20-26
आप- 51-61
बीजेपी + 7-13
अन्य – 1-5
AAJ TAK
कांग्रेस- 19-31
अकाली दल + 07-11
आप- 76-90
बीजेपी + 01-04
अन्य – 02
NEWS 18
कांग्रेस- 28
अकाली दल + 23
आप- 61
बीजेपी + 05
अन्य – 00
NDTV
कांग्रेस- 22-28
अकाली दल + 20-26
आप- 51-61
बीजेपी + 07-13
अन्य – 00